Counter Stats

Sunday, January 20, 2008

 

लब पे आती है दुआ

लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी
जिंदगी शम्मा की सूरत हो खुदाया मेरी

दुनीया का मेरे दम अन्धेरा हईओ जाये
हर जगह मेरे चमकने से उजाला हो जाये

हो मेरे दम से यूही मेरे वतन की जीनत
जिस तरह फूल से होती है चमन की जीनत

जिंदगी हो मेरी परवाने की सूरत या रब
इल्म की शम्मा से हो मुझको मोहब्बत या रब

हो मेरा काम गरीबो की हिमायत करना
दर्द मंदों से ज़ईफों से मोहब्बत करना

मेरे अल्लाह बुराई से बचाना मुझको
नेक जो राह हो उस राह पे चलाना मुझको

Labels:


 

शायर' उन की दोस्ती

हर क़दम पर नित नए सानचे मे ढल जाते है लोग
देखते ही देखते कितने बदल जाते हें लोग

किस लिए कीजे किसी गमगश्ता जन्नत की तलाश
जब कि मिट्टी के खिलोने से बहल जाते है लोग

कितने सादा दिल है.नज्द अब भी सुन के आवाज़-ए-जरस
पेश-ओ-पास से बेखबर घर से निकल जाते हें लोग

शमा की मानिंद अहल-ए-अंजुमन से बेनियाज़
अक्सर अपनी आग में चुप-चाप जल जाते है लोग '

शायर' उन की दोस्ती का अब भी दम भरते है. आप
ठोकरे.खा कर तो सुनते है.संभल जाते है.लोग

This page is powered by Blogger. Isn't yours?

Subscribe to Posts [Atom]

Adeeb

रूहेलखंड और बरेली के मशहूर शायरों और कवियों के चुनिंदा कलाम यहाँ पढें

नूरी किरण जूनियर बरेली

फोर्थ डायमेंशन
बरेली टीन वर्ल्ड

अदीब